99% किसानो को इस गलती की वजह से होता है हर बार नुकसान

इस दुनिया में ऐसा कोई भी कार्य नहीं है जहां पर आपके दिमाग लगाना ना पड़े जहां पर बात आ जाती है खेती की तो वहां पर आपको सबसे ज्यादा दिमाग लगाना होता है। यदि आप यहां पर थोड़ी सी भी समझ का सहारा लेते हो और इसे एक गलती को करना बंद कर लेते हो तो यकीन मानिए आपको जो हर साल खेती के अंदर घाटा होता है वह होना पूरी तरीके से बंद हो जाएगा।

ज्यादातर किसान भाइयों को समझ में ही नहीं आता है क्या आखिर कार खेती करते दौरान कौन सी गलती कर रही हैं तो आज इस आर्टिकल के अंदर हम आपको उसे गलती के बारे में बताने वाले हैं यदि आप इसमें सुधार कर लेते हो तो यकीन मानिए आप आसानी से खेती से होने वाली अपनी कमाई को बढ़ा सकते हो।

कौन सी गलती की वजह से होता है नुकसान

जिस गलती की वजह से किसानों का नुकसान होता है इसे ज्यादातर किसान भाई समय रहते समझ नहीं पाते हैं उदाहरण के तौर पर बीते वर्ष लहसुन और अदरक का काफी अच्छा भाव देखने को मिले था अब आने वाले अवश्य जागृतर किसान भाई ऐसा ही करेंगे कि वह लहसुन और अदरक की खेती करेंगे जिससे कि वापस से बाजार में इनकी सप्लाई बढ़ जाएगी और जिसके कारण किसानों को इसका अच्छा भाव नहीं मिलने वाला है‌।

तो पहले तो आपकी यह गलती होती है कि आप जिस फसल का ज्यादा भाव हो चुका है उसी फसल की खेती करने दोबारा से लग जाते हैं बल्कि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। खेती शुरू करने से पहले आपको यह अंदाजा लगाना चाहिए कि आखिरकार कौन-कौन सी फसलों के भाव तेज रह सकते हैं तो बाजार में देखा गया है कि जब भी सब्जियों की मांग कम होती है तो या तो टमाटर के भाव बढ़ते हैं या भिंडी के भाव बढ़ते हैं या अदरक के भाव बढ़ते हैं या लहसुन के भाव बढ़ते हैं या अरबी के भाव बढ़ते हैं या फिर प्याज के भाव बढ़ते हैं।

अब जब भी आप खेती की योजना बना रहे हो तो आपको खेती की योजना कुछ इस तरीके से बनानी है कि आप इन सभी भाव बढ़ने वाली फसलों की खेती एक साथ कर सके यदि आप ऐसा करने में सक्षम हो पाते हो तो यकीन मानिए आप पहले की तुलना में ज्यादा मुनाफा कमा सकोगे क्योंकि हर वर्ष देखा गया है किसी न किसी फसल का भाव बढ़ाना चाहिए है लेकिन यह पता नहीं है कि कौन सी फसल का भाव बढ़ेगा लेकिन लेकिन मान्य उनमें से यदि आपके खेत में एक फसल है।

तो वह आपकी इतनी ज्यादा कमाई कर जाएगी जितना कि आप दूसरी फसल से नहीं कर पाओगे पहले तो आप यह रणनीति अपना सकते हो इससे भी आप ज्यादा मुनाफा कमा सकोगे ज्यादातर किसान भाई इस तरफ ध्यान ही नहीं देते हैं वह केवल 1 वर्ष के अंदर एक ही फसल को लगाते हैं जिसकी चलते उन्हें इतना ज्यादा मुनाफा नहीं हो पता है तो आपको कम से भी कम एक बार में 5 से 6 सब्जियों की वैरायटी को लगाना है।

यदि आप इस गलती को सुधार लेते होती है कि मान्य पहले से ज्यादा से मुनाफा कमाने वाले हो।

किसानो की कमाई बढ़ाने का सुपरफास्ट फार्मूला

यदि आप किसी एक ही फसल की खेती करके मुनाफा करना चाहती हो ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते हो तो इसके भी समाधान मौजूद है आपको इसके लिए लोटन विधि को अपनाना होगा इसे बनाने में ज्यादा लागत नहीं आती है।

इससे फायदा यह होगा कि आप भिंडी के मौसम से पहले भिंडी की फसल को तैयार कर सकोगे और उससे पहले बाजार मिलेगा जिसके कारण आपको इसका अच्छा खासा भाव देखने को मिलेगा इसी तरीके से आप हर एक फसल के साथ भी कर सकोगे जिस तरीके से आपकी ज्यादा कमाई होने वाली है।

या आप इसका का सहारा लेकर नर्सरी का बिजनेस भी कर सकते हो इसका व्यापार भी बहुत अच्छा चलता है इसके लिए बस आपको अपनी जान पहचान बनानी होगी इसका प्रचार करने के लिए आप अपने आसपास में भी सब्जी मंडी में जा सकते हैं मार्केटिंग हो जाएगी क्योंकि वहां पर सभी किसान आते हैं।

Summery इस आर्टिकल को पढ़ने से पहले आपके अंदर उसे गलती को लेकर काफी सारे सवाल होंगे जिसकी वजह से ज्यादातर किसान मुनाफा नहीं कमा पा रहे हैं लेकिन आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आपको मैं गलत समझ में आ गई होगी जो की 99% किसान कर रहे हैं। आशा करते हैं जिस उम्मीद को लेकर आप इस आर्टिकल में पढ़ने आए थे परीक्षा आपकी जरूर पूरी हुई होगी।

Leave a Comment