पूरे 8 राज्य में इसकी खेती करके हर साल 4 लाख रुपए कमाओ

पूरे आठ राज्य में आप इसकी खेती करके हर साल चार लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हो यदि आपको बात पर यकीन नहीं आ रहा है। तो इसके लिए बस आपको थोड़ा सब्र करना होगा जैसे-जैसे आप इस आर्टिकल को पढ़ोगे तो आपको बात समझ में भी आ जाएगी और बात पर यकीन भी हो जाएगा तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए इस बात को विस्तार से समझते हैं।

कौन सी फसल की खेती से होगी बढ़िया कमाई

जिस फसल की खेती करके आप आसानी से हर साल चार लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हो उसे खास फसल का नाम सीताफल है भारत के ज्यादातर किसान भाइयों को यह परेशानी होती है कि आखिरकार वह कौन सी फसल करें उनके इलाके में मुनाफा कमाने के लिए तो आप इस फसल की खेती कर सकते हो क्योंकि इससे आप भारत की आठ राज्यों में आसानी से मुनाफा कमा सकते हो।

इस फसल की विशेष बात यह है जिसमें आपको ना ही तो ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है और ना ही ज्यादा बीमारियों का हमला देखने को मिलता है पूरे भारत में जितने भी तरह की मिट्टी पाई जाती है उनमें सभी में आप इसकी खेती करके आसानी से बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो।

भारत के कौन से राज्य में बढ़िया सीताफल की खेती होगी

भारत के जिन राज्यों में आप सीताफल की खेती करके आसानी से बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो उन राज्यों के नाम कुछ इस प्रकार है ।

  1. राजस्थान
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गुजरात
  4. मध्य प्रदेश
  5. छत्तीसगढ़
  6. असम
  7. झारखंड
  8. पंजाब

सीताफल की खेती कैसे करें

यदि आप सीताफल की खेती करना चाहते हो तो आपको पता होना चाहिए कि आखिरकार इसकी खेती करते समय आपको कौन सी विशेष बातों का ध्यान रखना होगा तो बात करें इसकी खेती से जुड़ी विशेष बातों के लिए तो सबसे पहले आपको इसकी खेती करने का सही समय पता होना चाहिए तो आप इसकी खेती जुलाई अगस्त सितंबर में कर सकते हो वही बात करें इसके पौधे लगाने के बारे में तो आपको एक एकड़ में एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच की दूरी 8 फिट रखती है।

वही एक लाइन से दूसरे लाइन के बीच की दूरी 12 फिट रखती है यदि आप इस दूरी के हिसाब से पौधे लगाते हो तो 1 एकड़ में करीब 600 से लेकर 700 के बीच में पौधे लगने वाले हैं। जब भी आप नर्सरी से पौधे खरीदने जाओगे तो आपको थोड़े एक्स्ट्रा ही पौधे खरीदने हैं नर्सरी से बात करने खेत में लगाने के लिए तो आपको निश्चित दूरी पर गड्ढे को लेने हैं और उनमें जरूरी खाद्य डालकर फिर इन पौधों को लगा देना है और फिर आपको ड्रिप सिस्टम लगा देना है यदि आपके पानी में काम उपलब्ध देता है।

क्योंकि उसके बाद में आपको तीन-चार दिन में एक बार ड्रिप सिस्टम चलना होगा। यदि बारिश हो जाती है तो फिर आपको उसे समय ड्रिप सिस्टम चलने की जरूरत नहीं है इस पौधे को बीमारियों से बचने के लिए आप चारों तरफ बाउंड्री पर गेंदे क्या फूल लगा सकते हो इससे बीमारियां काफी हद तक काम हो जाएगी एक बार जब भी आप इसकी खेती में आगे बढ़ना चाहते हो तो पहले आपको किसने से संपर्क कर लेना है जिसकी खेती कर रहे हैं साथ ही आपको कृषि वैज्ञानिकों से भी इसके बारे में बात कर लेना है फिर आपको इसकी खेती करना शुरू करना है।

एक बार जब आप पौधा लगा दोगे तो उसके बाद में आपको 3 वर्ष के बाद में बढ़िया उत्पादन प्राप्त होने लग जाएगा पौधे से कितना उत्पादन प्राप्त होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आखिरकार आप कौन सी किस्म का चुनाव करते हो तो आपको बढ़िया किस्म का चुनाव करना है जिसे आपको जल्दी और बढ़िया उत्पादन प्राप्त हो सके। यहां पर हमने आपको सीताफल की खेती से जुड़ी और बड़ी बातों के बारे में जानकारी प्रदान कर दी है।

अब आईए जानते हैं कि इसकी खेती यदि आप करते हो तो उससे आपको कितना उत्पादन प्राप्त हो सकता है और कितना मुनाफा होगा।

सीताफल की खेती से कितना मुनाफा होगा

सीताफल की खेती से आपको काफी शानदार और काफी तगड़ा मुनाफा होने वाला है यदि आप एक एकड़ में इसकी खेती करते हो तो आपको आसानी से ₹400000 से लेकर 5 लख रुपए का शुद्ध मुनाफा होने वाला है वही सीताफल की खेती की लागत के बारे में बात करें।

तो इसमें आपकी लागत 150000 रुपए आने वाली है यह लागत केवल आपकी एक बार होगी फिर उसके बाद में आपको लगातार 20 वर्षों तक केवल मुनाफा ही कमाना है।

तो इस आर्टिकल को पढ़ने से पहले आपके अंदर सवाल होगा कि आखिरकार आप कौन सी फसल की खेती भारत के आठ राज्यों के अंदर करके चार लाख रुपए तक हर साल कमा सकते हो आशा करते हैं जिस उम्मीद को लेकर आप इस आर्टिकल को पढ़ने आए थे वह इच्छा आपकी जरूर पूरी हुई होगी और अब आपके अंदर इसको लेकर कोई दूसरा सवाल नहीं बचा होगा।

 

Leave a Comment