MSP के बिना भी इस फसल की खेती करके हर साल 4 लाख रुपए कमाओ

MSP के बिना भी आप इस खास फसल की खेती करके आसानी से ₹400000 तक का मुनाफा कमा सकते हो किसानों को सही भाव नहीं मिलता है। जिसकी वजह से किसानों की ज्यादा कमाई नहीं हो पाती है तो आज हम आपके लिए एक ऐसी फसल लेकर आए हैं जिसके लिए आपको सरकार के सामने हाथ नहीं फैलाने होंगे।

फिर भी आप अच्छा मुनाफा कमा सकोगे क्योंकि बाजार में इसकी काफी ज्यादा मांग बनी देती है और बहुत कम किसान इसकी खेती करते हैं यदि आप इसकी खेती को अपना देते हो तो यकीन मानिए आपके लिए हर साल ₹400000 कमाना कोई बड़ी बात नहीं होगी। तो आईए जानते हैं ऐसी कौन सी फसल है जिसकी खेती करके आप इतना ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो।

कौन सी फसल की खेती से होगा बढ़िया मुनाफा

जिस फसल की खेती करके आप बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो कुछ खास फसल का नाम अंजीर है अंजीर का नाम आप सभी ने सुना होगा यह काफी शक्ति प्रदान करने वाला फल है जिसकी वजह से काफी ज्यादा व्यक्ति से खाना पसंद करते हैं इसके कारण बाजार में इसकी हमेशा मांग बनी रहती है यदि आप इसकी खेती करना शुरू कर देते हो तो यकीन मानिए आपको मोटा मुनाफा कमाने से कोई भी नहीं रोक सकता है।

सबसे कमाई की बात यह है कि भारत की ज्यादातर इलाकों में आवेश की खेती कर सकते हो इसकी खेती के लिए कम पानी की भी आवश्यकता होती है। और इसमें खर्च भी काम आता है तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए जानते हैं कि आखिरकार कैसे आप अंजीर की सफल खेती कर सकती हो।

अंजीर की सफल खेती कैसे करें

यदि आप अंजीर की सफल खेती करना चाहते हो तो आपको पता होना चाहिए कि आखिरकार इसकी खेती के लिए आपको कैसे वातावरण की आवश्यकता होती है तो बात करें इसकी खेती के लिए जरूरी वातावरण के बारे में तो इसकी खेती आप भारत की ज्यादातर इलाकों में इसकी खेती कर सकते हो। इसकी खेती के लिए मिट्टी का पीएच मान 6.5 से लेकर 7.5 के बीच में होना चाहिए वही बात करें मिट्टी के बारे में तो पूरे भारत में जितने भी तरह की मिट्टी पाई जाती है।

उन सभी में आप आसानी से इसकी खेती कर सकते हो नहीं बात करें इसके लिए पानी के बारे में तो सपा के पी के लिए आपको बहुत कम पानी की आवश्यकता होती है इसकी खेती करने के लिए आपको अपने पूरे खेत में गोबर का खाद्य डाल देना है और पानी पिलाकर से चाय कर देना है फिर इसके बाद में आपको 600 जाने के बाद में गड्ढे करके इसके पौधे को लगा देना है आपको एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच की दूरी 8 फुट रखती है।

वही एक लाइन से दूसरे लाइन की बीच की दूरी भी 8 फिट रखनी है यदि आप इस दूरी के हिसाब से अपने खेत में पौधे लगाओगे तो करीब 800 के आसपास पौधे लगेंगे। आपके खेत में यदि आपस की खेती करते हो। तो इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के बाद में अपने जान लिया है कि आखिरकार ऐसी कौन सी फसल है जिसकी खेती करके आप इतना ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो।

अंजीर की खेती से कितना मुनाफा होगा

अंजीर की खेती से कितना मुनाफा होगा यह इस बात के ऊपर निर्भर करता है कि आखिरकार आपको कितना उत्पादन प्राप्त होता है बात करें अंजलि की खेती से प्राप्त होने वाले उत्पादन के बारे में तो आपको एक पौधे से करीब करीब 6 किलो के आसपास उत्पादन प्राप्त होगा इस हिसाब से देखा जाए तो आपके करीब 4080 किलो के आसपास उत्पादन प्राप्त होगा बाजार में इसका रेट आपके करीब₹100 किलो के हिसाब से देखने को मिल जाएगा तो इस हिसाब से देखा जाए तो आपकी कमाई करीब 4 लाख ₹8000 होने वाली है।

तो इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के बाद में अपने जान लिया है कि आखिरकार ऐसी कौन सी फसल है जिसकी खेती करके आप इतना ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो आशा करते हैं जिस उम्मीद को लेकर आते इस आर्टिकल को पढ़ने आए थे वह इच्छा आपकी जरूर पूरी हुई होगी यदि आपके अंदर इससे संबंधित कोई नए सवाल मौजूद है तो आप बिना किसी समस्या के हमसे उसे बारे में सलाह ले सकते हो।

 

 

 

 

1 thought on “MSP के बिना भी इस फसल की खेती करके हर साल 4 लाख रुपए कमाओ”

  1. अंजीर के फल की बेचने के लिये तैयारी कैसे की जाएगी l कौन कौन सी बीमारियां हो सकती है l अंजीर की फसल किस तपमान में और किस सीजन में लगाना होता है और तैयार कितने दिन में हो सकता है l इसकी कौन सी वेरायटी की ज्यादा माँग होती है पौधे की उंचाई क्या होती है l इसे कितने समय सूर्य की रोशनी चाहिए होती है l

    Reply

Leave a Comment